(बिजनौर) एडिटर-शेख़ गुलज़ार अहमद
रायपुर सादात।ग्राम जोगीरम्पुरी के जंगल मे कब्रिस्तान की झाडियों में युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धड़ पकड़ को चलाये जा रहे अभियान के दौरान रायपुर थाना प्रभारी सर्वेन्द्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, रवि कुमार, तेजपाल सिंह, हे.का. जबर सिंह, पवन ढाका, सलीम आलम, राजकुमार नागर व का. दीपक जावला आदि ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि विगत 4जुलाई को ग्राम जोगीरम्पुरी के जंगल से एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान आकिब जावेद उर्फ अमन पुत्र बदरे आलम निवासी पुरानी कोट कस्बा व थाना रसडा जनपद बलिया के रूप में हुई थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। शनिवार को पुलिस ने अभियान के दौरान अभियुक्त मौ. हसन उर्फ गोल्डन पुत्र स्व. हसनैन निवासी मकान न.51 मौ. जैदी फार्म मंजूननगर थाना जनपद मेरठ को आकिब जावेद की हत्या के मामले में धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर एक अदद आलाकत्ल ब्लैड खून लगा, एक ईट का टुकडा, मतृक का मोबाइल फोन, मतृक से छीने गये रूपये आदि बरामद किये। पुलिस ने अभियुक्त का संबंधित धाराओ मे चालान कर न्यायालय में पेश किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मौ. हसन ने बताया कि वह नशे का आदी है। मतृक आकिब जावेद को वह पहले से जानता था विगत तीन जुलाई की रात्रि को दोनों दादा मिहादी की मजार के पास कब्रिस्तान मंे गए थे। वहां मैनेे मतृक आकिब जावेद से उधार दिये रूपये मांगे, जिसको लेकर हम दोनो में कहासुनी हो गई थी । अभियुक्त मौ. हसन ने ब्लैड से आकिब जावेद पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गर्दन पर वार किया और पास पड़े ईट के टुकडे से उसके सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। अभियुक्त शव को वहीं छोड़ उसकी जेब से चार हजार रूपये निकालकर मौके से फरार हो गया था।