रिपोर्ट -इमतियाज अहमद
झालू/खारी। मरहूम कारी सैफुररहमान की कब्र को खुर्द बुर्द करके कब्र से मृत शरीर का सिर ले जाने वाले कसीमुद्दीन व रामवीर गिरफ्तार।पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त फावड़ा व लोहे की आरी भी बरामद की गयी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम खारी निवासी कारी सैफूररहमान का 25 जुलाई को इंतकाल हो गया था जिन्हे गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।
तथा 23 सितंबर को मरहूम कारी सैफुररहमान कि कब्र को खुर्द बुर्द कर उनके मृतक शरीर से सिर गायब मिला था तथा उनकी कब्र के पास से तंत्र मंत्र का सामान भी मिला था। जैसे ही यह खबर गांव के लोगो को पता चली तो गांव में आग कि तरह खबर फैल गई थी। सूचना पर एएसपी सिटी व सीओ सिटी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।
वहीं मरहूम कारी सैफुररहमान के पुत्र मौ0 फैजान कि तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस द्वारा कसीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर व रामवीर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फिरोजपुर उग्रसैन उर्फ मोजीपुर थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा व लोहे की आरी भी बरामद की है।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर दोनो आरोपियों ने बताया हम दोनों साथ मिलकर तंत्र-मंत्र की क्रिया करते हैं एवं सट्टे का नंबर भी लगाते हैं विगत कुछ समय से हम अपनी क्रिया में सफल नहीं हो रहे थे तो हमने सोचा कि कारी सैफुररहमान जो की काफी अच्छी छवि के व्यक्ति थे अगर उनकी गर्दन से तंत्र मंत्र कर सट्टे की क्रिया की जाए तो हमारी सट्टे की क्रिया सिद्ध हो सकती है। इसलिए हम दोनों ने 22/23 सितंबर की रात्रि में ग्राम खारी के कब्रिस्तान से मृतक कारी सैफुररहमान की कब्र को खोदकर तंत्र-मंत्र कर सट्टे की क्रिया करने के लिए उनकी गर्दन कब्र से निकाल ली थी।
आरोपी कसीमुद्दीन ने बताया कारी सैफुररहमान की गर्दन मेरे पास थी और इस घटना से समाज में काफी आक्रोश हो गया था जिस कारण मैं घबरा गया था और पुलिस से बचने के लिए 27 सितंबर को दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बोम्बे चला गया था मेने बोम्बे पहुंचकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कारी सैफुररहमान की गर्दन को समुद्र में फेंक दिया था।