जनपद को 3 सुपर जोन, 6 जोन व 21 सेक्टर तथा 60 सब-सेक्टर में बाटा गया
6 सब कंट्रोल नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए
रिपोर्ट-इमतियाज़ अहमद
बिजनौर। जनपद में कावड़ यात्रा व महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिमय वातावरण में निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस यातायात व्यवस्था प्रभावी कार्य योजना तैयार की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण शिवरात्रि का 2 अगस्त को मनाया जाएगा तथा इस वर्ष श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगा जिसमें 22 जुलाई 29 जुलाई 12 अगस्त तथा 19 अगस्त को श्रावण माह सोमवार पड़ेगा जिनमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा।
कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न करने के लिए पूर्व से प्रचलित नियंत्रण कक्ष के अलावा 6 सब कंट्रोल नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं जो मोटा महादेव मंदिर चौकी, भागूवाला,चौकी सहसपुर, चौकी रायपुर, चौकी गंगा बैराज तथा थाना शिवाला कला पर स्थापित किए गए हैं साथी कांवड मार्ग पर फायर टैण्डरो,क्रेन,जेसीबी,व एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
श्रावण माह व श्रावण शिवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जनपद बिजनौर को जनपद बिजनौर को 3 सुपर जोन, 6 जोन व 21 सेक्टर तथा 60 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है।कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद कि सीमा पर 13 अस्थाई बैरियर बनाये गये है। कावंड मेला व शिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर, सब सेक्टर, क्यूआरटी,रिजर्व/ड्यूटीमार्गो पर 6 जोन प्रभारी,21 प्रभारी के साथ साथ 12 निरीक्षक,134 उपनिरीक्षक, 5 महिला उपनिरीक्षक, 305 मुख्य आरक्षी, 723 आरक्षी,132 महिला आरक्षी,421 होमगार्ड सहित पीएसी बल भी नियुक्त किया गया है साथ ही 6 महिला क्योआरटी भी नियुक्त कि गई है।