नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक बैठक रमपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने तथा संचालन शाही अराफात सैफी ने किया। मीटिंग में सर्वसम्मति से अफजाल अंसारी को नगर अध्यक्ष चुना गया है।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार रोड रमपुरा स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा की गई। पत्रकार सुरक्षा कानून को मजबूती प्रदान करने के लिए नगर अध्यक्ष के रूप में अफजाल अंसारी को चुना गया है। नए नगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही स्थानीय पत्रकारों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने कहा कि भारत के 22 राज्यों में फैला एबीपीएसएस संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया के नेतृत्व में आंदोलन चला रहा है। उन्होंने नई कमेटी से एक सप्ताह में कार्यकारिणी गठित करने की बात कही है। नगर अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएगा तथा पत्रकारों के उत्पीड़न की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद अशरफ, संजीव ठाकुर, शाही अराफात सैफी, मयंक कश्यप, रिहान अंसारी, कुलदीप राजपूत, नौशाद सैफी, मोहम्मद सुहैल, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।
बॉक्स 1
जिला कार्यकारिणी का भी होगा पुनर्गठन।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने नगर इकाइयों को छोड़कर जिला कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जिला सचिव के रूप में परीक्षित गुप्ता जलीलपुर तथा संरक्षक जहीर अहमद को चुना गया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी में ऊर्जावान सदस्यों को लेकर नई कमेटियो की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में निष्क्रिय इकाइयों को भंग कर नई कमेटियों का जल्द से जल्द गठन किया जाएगा।