नजीबाबाद। नगर के युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने सरस्वती पुस्तकालय के अंतरंग सदस्य पद हेतु चुनाव में अपना नामांकन पत्र भरा था। जोकि सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों द्वारा निरस्त कर दिया गया था। युवा अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल द्वारा चुनाव अधिकारियों से दिनांक 12 जून 2023 को उनका नामांकन पत्र क्यों निरस्त किया गया है, उसका लिखित में स्पष्टीकरण मांगा था। जोकि 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि बिना किसी कारण के उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। अगर नामांकन पत्र में कोई त्रुटि होती तो चुनाव अधिकारी, नामांकन पत्र क्यों निरस्त किया गया है, उसका जवाब दे देते। सरस्वती पुस्तकालय की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई है। जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि सरस्वती पुस्तकालय की नवनिर्वाचित कमेटी एवं चुनाव अधिकारियों ने मिलीभगत कर निर्विरोध सरस्वती पुस्तकालय की कार्यकारिणी चुन ली है। जोकि हमें मंजूर नहीं है। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि चुनाव को निरस्त नहीं किया गया तो वह चुनाव अधिकारियों एवं समस्त निर्विरोध चुनी गयी सरस्वती पुस्तकालय की कार्यकारिणी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे एवं आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।
Home / उत्तर प्रदेश / नामांकन निरस्त करने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
Check Also
जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।
🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …