अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हॉल में उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में विजयी वैश्य समाज के महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ नीरज बोरा की अगुवाई में वैश्य समाज ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस सम्मान समारोह के बहाने वैश्य समाज ने उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत का एहसास कराया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण एवं संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि जीत जितनी बड़ी होती है उतनी ही अपेक्षा लेकर आती है। लोगों ने अपने वोट देकर, आप पर भरोसा जताया है और अब आपकी बारी है, की अपने क्षेत्र के लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करें। आप हमारे समाज के एंबेस्डर हैं क्योंकि आपके कार्यों से वैश्य समाज की छवि बनती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सरकार बनाने में वैश्य समाज का विशेष योगदान है। आज सरकार द्वारा भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जो कि बहुत ही सराहनीय है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ नीरज बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि निकाय चुनाव में मिला जनादेश का सम्मान करते हुए आप सब को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से ऐसा काम करना होगा जिससे भविष्य में भी आपके क्षेत्र की जनता का आप पर जन विश्वास बना रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को पगड़ी व माला भेंट की गई। प्रदेश के कोने-कोने से आए वैश्य समाज के महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सम्मान पाकर अभीभूत दिखे। सभी नव निर्वाचित वैश्य समाज के महापौर, नगर पालिका अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों ने इस मान सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संगठन के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, विधायक अनूपमा जयसवाल, विधायक रमेश जयसवाल, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक मोहन, एमएलसी सुधीर गुप्ता, महिला प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री नटवर गोयल, प्रदेश महामंत्री अजय गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, बिंदु बोरा, लखनऊ जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।