दरोगा हरीश कुमार का हुआ प्रमोशन बने इंस्पेक्टर
एसपी तथा एएसपी सिटी व एएसपी ग्रामीण ने स्टार लगाकर दी बधाई
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। थाना हल्दौर में एसएसआई के पद पर तैनात हरीश कुमार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन तथा एएसपी सिटी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने स्टार लगाकर कर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। वहीं हरीश कुमार के उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधिकारियों तथा मीडियाकर्मियों व उनके चाहने वालो ने बधाई दी।उधर हरीश कुमार ने कहा कि निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर और जिम्मेदारी बढ़ गई जिसको ईमानदारी निष्ठा तथा लगन के साथ किया जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए हरीश कुमार ईमानदार व तेजतर्रार तथा व्यवहार कुशल अधिकारी है जनपद बिजनौर में जहां भी तैनात रह चुके हैं वहीं अपने कार्यभार कि छाप छोड़ चुके हैं।
मधुर भाषा के धनी हरीश कुमार से जो एक बार मिल लेता है फिर वह उनका कायल हो जाता है।
हरीश कुमार आबकारी चौकी प्रभारी,शेरकोट कस्बा इंचार्ज, स्योहारा कस्बा इंचार्ज, झालू चौकी प्रभारी तथा वर्तमान में थाना हल्दौर में एसएसआई के पद पर कार्यरत है।
हरीश कुमार उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन तथा एएसपी सिटी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने स्टार लगा कर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया अब उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं ओर इसका श्रेय अपने परिवार तथा साथियों एवम मित्रगणों को है।तथा अब और जिम्मेदारी बढ़ गई लेकिन जैसे में ईमानदारी से कार्य को अंजाम दे रहा था उसी तरह उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए ईमानदारी निष्ठा के साथ कार्य को अंजाम दूंगा।
निरीक्षक हरीश कुमार कि कार्यशैली की प्रशंसा हर जगह होती है क्योंकि वह इमानदारी निष्ठा तथा उच्चधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए अपने कार्य को अंजाम देते हैं।
हरीश कुमार को उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधिकारियों मीडियाकर्मियों परिजनों तथा मित्रगणों ने बधाई दी।
उपनिरीक्षक मानचन्द के उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन तथा एएसपी सिटी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने स्टार लगाकर बधाई दी।