रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद बिजनौर के दौरे को लेकर पुलिक अधिकारियों ने कार्यक्रम के दृष्टिगत विदुर कुटी आश्रम, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।
बृहस्पतिवार को बिजनौर पहुंचे मुरादाबाद परिक्षेत्र डीआईजी मुनिराज जी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में गार्द की सलामी ली गयी, तत्पश्चात डीआईजी द्वारा आगामी त्योहार मुहर्रम के दृष्टिगत धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी की गयी एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी नगर डॉ.प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी ग्रामीण राम अर्ज, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ नगर अनिल कुमार सिंह, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, सीओ धामपुर शुभ सुचित, सीओ नगीना संग्राम सिंह, सीओ अफजलगढ भरत कुमार सोनकर, सीओ चांदपुर सर्वम सिंह मौजूद थे।
इसके अलावा डीआईजी मुनिराज जी एवं एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी में माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विदुर कुटी आश्रम, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि का भ्रमण/निरीक्षण किया गया एवं सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान एएसपी नगर, सीओ नगर, सीओ चांदपुर मौजूद रहे ।
इसके पश्चात डीआईजी मुनिराज जी द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में भ्रमण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन व सीओ नगर अनिल कुमार मौजूद रहे ।
उधर डीआईजी मुनिराज जी द्वारा कस्बा झालू में आगामी त्योहार मोहर्रम के दृष्टिगत ताजिया मार्गों का भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ नगर अनिल कुमार सिंह, चांदपुर सीओ सर्वम सिंह, हल्दौर थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, झालू चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार राठी मौजूद रहे ।
दूसरी तरफ डीआईजी मुनिराज जी द्वारा थाना हल्दौर का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात आदि को चेक किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ नगर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, एसएसआई/निरीक्षक हरीश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे ।