Breaking News
Home / BREAKING NEWS / डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने किया तहसील का आकस्मिक निरीक्षण।

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने किया तहसील का आकस्मिक निरीक्षण।


डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के 01 दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई

रिपोर्ट-इमतियाज़ अहमद

बिजनौर। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील बिजनौर का पूर्वान्ह 10.05 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तहसीलदार न्यायालय खुला मिला परन्तु तहसीलदार एवं उनके पेशकार अनुपस्थित थे। न्यायालय में 02 व्यक्ति डायस पर कार्य करते हुये पाये गये, जिन्होंने अपने नाम सुभाष कुमार एवं मुकेश कुमार बताये। सुभाष कुमार ने बताया कि वह तहसील परिसर में बैठने वाले पवन कुमार एडवोकेट के मुन्शी हैं तथा दूसरे मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि वह कम्प्यूटर आपरेटर हैं। उक्त सम्बन्ध में उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसीलदार न्यायालय में किसी सक्षम कर्मचारी के उपस्थित न रहने की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उक्त दोनों कर्मचारियों के सम्बन्ध में जॉच करें कि वह सरकारी कर्मचारी हैं या वाह्य व्यक्ति हैं। यदि यह दोनों कर्मचारी वाह्य व्यक्ति हैं तो इनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अवगत करायें।
निरीक्षण के समय राजस्व लिपिक का कक्ष बंद पाया गया। बताया गया कि उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव अनीता राजस्व लिपिक द्वारा ही किया जाता है। निरीक्षण के दौरान ही उनके द्वारा कार्यालय का ताला खोला गया। तत्पश्चात कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति लगाई गई। इस समय तक भी चेतन स्वरूप वासिल वाकी नवीस, संजीव शर्मा मौहर्रिर जूडिशियल (दिनांक 25-7-2024 से अनुपस्थित), शुभम कुमार ए०एम०जे० (दिनांक 18-7-2024 से अनुपस्थित), बीना रानी टंकक, श्री सुनील कुमार शर्मा रजिस्ट्रार कानूनगो, संजय सिंह ए०डब्लू०बी०एन०, रामधन कनिष्ठ सहायक (चकबन्दी विभाग) अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के समय ही अतुल कुमार नायब तहसीलदार उपस्थित मिले तथा अमरपाल सिंह तहसीलदार सदर, फैसल कमर नायब तहसीलदार काफी विलम्ब से आये जबकि चन्द्र प्रकाश नायब तहसीलदार निरीक्षण के समय तक उपस्थित नहीं हुये। बाद में इनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास सर्वे कार्यालय का भी प्रभार है, वह सर्वे कार्यालय में उपस्थित थे। इनके न्यायालय कक्ष खुले हुये थे परन्तु उनमें सम्बन्धित ए०आर०के० उपस्थित नहीं पाये गये। निरीक्षण के समय राजेन्द्र सिंह पेशकार न्यायालय एसडीएम अनुपस्थित पाये गये। न्यायालय में मनोज कुमार जिनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया गया उपस्थित पाये गये। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में भी को निर्देश दिए एसडीएम यह जांच कर लें कि यह सरकारी कर्मचारी हैं या वाह्य कर्मचारी हैं। तहसील परिसर स्थिति आपूर्ति कार्यालय में रश्मि सिंह पूर्ति निरीक्षक, अनुज कुमार पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित पाये गए।
नजारत अनुभाग में गोपाल शरण, अंकुल चौधरी, उषा देवी, सन्तोष देवी, मोहित कुमार, अजीत कुमार, बबीता, एवं देवेन्द्र कुमार चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाये गये। राजस्व निरीक्षक कक्ष का निरीक्षण करने पर मौके पर मात्र 02 राजस्व निरीक्षक नागेन्द्र सिंह एवं निर्देश कुमार उपस्थित पाये गये शेष सभी राजस्व निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित राजस्व निरीक्षकों से उनकी डेली डायरी मांगे जाने पर कोई डायरी प्रस्तुत नहीं की गई, जिससे स्पष्ट होता है कि राजस्व निरीक्षक स्तर पर कोई डायरी नहीं बनाई गई है और न ही एसडीएम/तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षकों के कार्याे का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।
डीएम श्री अग्रवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदाता पंजीकरण कक्ष में हृद्येश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय बिजनौर से सम्बद्ध सफाई कर्मचारी कार्यरत होना बताया गया। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में एसडीएम को निर्देशित किया गया कि इनका सम्बद्धीकरण समाप्त कर इन्हें इनके कार्यालय में भेजा जाये। उपस्थित पंजिकाओं के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि उपस्थिति पंजिकाओं का नियमित रूप से अवलोकन कर उपस्थिति सत्यापित नहीं की जा रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि निरीक्षण के समय उपस्थित होने वाले अतुल कुमार नायब तहसीलदार, अनीता राजस्व लिपिक स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित उपलब्ध करायें तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक सहित सभी अनुपस्थिति कर्मचारियों को आज दिनांक 29 जुलाई, 2024 को अनुपस्थित मानते हुए इनके 01 दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है। उन्हांेने एसडीएम को उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow