नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में किरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार मोहसीन अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
सोमवार को नगर के मौहल्ला रम्पुरा स्थित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कैम्प कार्यालय पर आयोजित शोक सभा मे किरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार मोहसीन अहमद के अचानक हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। नगर अध्यक्ष अफ़ज़ाल अहमद ने कहा कि मोहसीन अहमद का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है, जिसे पूरा नही किया जा सकता। महामंत्री संजीव ठाकुर ने कहा कि मोहसीन एक सच्चे पत्रकार के साथ साथ एक जिंदादिल इंसान भी थे, उन्होंने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता की है। पूर्व नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी ने कहा कि मृतक मोहसीन अहमद व्यवहारिक थे, उनके अंदर अपने साथियों के प्रति हमदर्दी रहती थी।
शोक सभा में जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, अशरफ अली, अल्ताफ़ रज़ा, शेख़ गुलज़ार अहमद, शाही अराफ़ात सैफ़ी, नौशाद सैफ़ी, विपिन राजपूत, आफ़ताब अहमद, डॉक्टर वसीम बारी, धर्मवीर चौहान, सुहैल राजू, मयंक कश्यप, कुलदीप राजपूत, अब्दुल रऊफ, रिहान अंसारी, अब्दुल रहमान अल्वी भूरे, ज़िया अब्बास आदि मौजूद रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
Check Also
जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।
🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …