Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।


नजीबाबाद।रविवार की सुबह पत्थर गढ़ के किले में आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के कप्तान शाहनवाज अहमद एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पत्रकार अफजाल अंसारी द्वारा टॉस उछाला गया जिसमें आयरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के कप्तान शाहनवाज अहमद ने टॉस जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया।आयरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की तरफ से 10 ओवर में 113 रन बने जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज शादाब रजा ने 32 गेंदों पर 49 रन एवं रामेंद्र कुमार ने 17 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया।वहीं आखिर में आईरा इंटर नेशनलरिपोर्टर एसोसिएशन के कप्तान शाहनवाज अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए और टीम का कुल स्कोर 10 ओवर में 113 रन तक पहुंचाया वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से चंदा ने 10 गेंदों पर 15 रन संजीव ठाकुर ने 16 गेंदों पर 22 रन शहंशाह ने 8 गेंदों पर 16 रन सुहैल राजू ने 6 गेंदों पर 10 रन आफताब आलम ने 10 गेंदों पर 12 रन नौशाद सैफी ने 5 गेंदों पर 4 रन अल्ताफ राजा ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए जिससे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन बनाए और अंत में आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन ने इस मैच को 30 रन से जीत कर अपनी झोली में डाला इस मौके पर पत्रकार शहजाद नोमानी ,अनुज कुमार शर्मा, शहजाद मलिक, डॉ इकराम मोहम्मद सरफराज महमूद रजा, शमीम सिद्दीकी, सपना वर्मा, संजीव ठाकुर, सुहैल राजू, आफताब आलम ,नौशाद सैफी, अल्ताफ रजा ,शाही अराफात सैफी ,संजय अग्रवाल, शादाब रजा, नासिर कुरैशी, मोहम्मद अरहान, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ सहित नगर के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow