डीएम उमेश मिश्रा व सीडीओ पूर्ण बोरा ने 56 ग्राम प्रधानों, बीडीओ, पंचायत सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के सभी मानकों को बनाये रखने तथा विद्यालयों में अच्छी प्रजाति के पौधों का रोपण कराकर विद्यालय को हरा भरा रखने का किया आहवान
इमतियाज अहमद
बिजनौर।डीएम उमेश मिश्रा ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यां की सराहना की गई और आशा व्यक्त की कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कार्य को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर सम्पादित कर सम्मान के भागीदार बनेंगे। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि आगे भी इन विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के सभी मानकों को बनाये रखा जाये और जहॉं कोई कमी रह गयी है, उसे तत्काल दूर कराना सुनिश्चित करें तथा विद्यालयों में अच्छी प्रजाति के पौधों का रोपण कराकर व हेच लगाकर विद्यालय को हरा भरा रखा जाने की व्यवस्था करें।
श्री मिश्रा महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट में आपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों एवं बीडीओ आदि को सम्मानित करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेसिक शिक्षा को पूर्ण गुणवत्तापरक बनाने के लिए प्रतिबद्व है ताकि बच्चों को आधारभूत और गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कराई जा सके। बैठक में निपुण भारत अभियान के बारे में चर्चा की गयी। उपस्थित प्रधानों को निर्देश दिए कि बच्चों का नामांकन व उपस्थिति बढाने के लिए शिक्षकों को पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराएं और एक भी बच्चा गांव में बिना नामांकन के बाकी न रहे। उन्होंने ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए बताया गया कि आर0टी0ई0 एक्ट के तहत शासन की योजनाओं में निजी विद्यालयों में कक्षा एल0के0जी0, यू0के0जी0 व कक्षा 01 के लिए कुल निर्धारित सीटों का 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए आरक्षित की गयी हैं, यदि उनके संज्ञान में कोई इच्छुक पात्र अभिभावक हों तो उक्त योजना को लाभ दिलाने में उनकी सहायता करें और आम ग्रामवासियों को भी उक्त योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम के दौरान डीएम एवं सीडीओ द्वारा 56 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।