सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बोले ओवरलोडिंग वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही।
नजीबाबाद।ओवरलोड वाहनों के संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि ओवरलोड वाहनों खासकर खनन से संबंधित वाहनों की सामग्री विभिन्न पुलो और सड़क के किनारे गिर जाती है जिस कारण ये सामग्री आने जाने वाले लोगों की आंखों में गिरती है और वह दुर्घटना का कारण बन जाती है और इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है। शिकायत के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बिजनौर ने बताया कि जनपद बिजनौर में अवैध रूप से ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के विरूद्ध विशेष रूप से अभियान चलाते हुए प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 493 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चालान तथा 214 वाहनों के विरुद्ध बन्द की कार्यवाही करते हुए 136.42 लाख रू0 प्रशमन शुल्क एवं 9.08 लाख रू0 कर के रूप में प्राप्त किया गया। भविष्य में यदि प्रवर्तन चैकिंग के दौरान इस प्रकार के वाहन मार्ग पर संचालित पायी जाती है, तो उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।