डीआईजी के आदेश पर रात भर चला चेकिंग अभियान
झालू पुलिस ने किये तीन वारंटी गिरफ्तार
पीड़ित को न्याय दिलाना,अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करना उनकी प्राथमिकता:सुमित राठी
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर/झालू।चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी अपनी पुलिस टीम के साथ उच्चधिकारियों के आदेशानुसार एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।
डीआईजी शलभ माथुर के आदेशानुसार एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों (गोतस्करी, छिनैती, अवैध शराब का निष्कर्षण/तस्करी) पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के लिये बीती रात्रि समय 11.00 बजे से 12.00 बजे तक चलाये गये अभियान “ग्राण्ड चैकिंग/ऑपरेशन ऑल आउट” के अन्तर्गत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध की दृष्टि से भामाशाह चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी,एसआई अमित कुमार, सिपाही दीपक विश्वकर्मा, राजीव तोमर, अजय कुमार, नीरज आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
वहीं डीआईजी शलभ माथुर द्वारा चलाए जा रहे वांछित वारंटी की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने अभियुक्त कामेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासी मोहल्ला अमरूवाला तथा जाकिर पुत्र हनीफ व शरीफ पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला पीरजादगान को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी, सिपाही दीपक विश्वकर्मा,शोएब मलिक व अजय कुमार शामिल रहे।
इस दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी ने कहा सरकार तथा उच्चधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना और पीड़ित को न्याय दिलाना तथा अपराध करने वालों को कानून के डंडे से सबक सिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
उन्होंने अपराध करने वालों को नसीहत देते हुए कहा या तो अपराध करना छोड़ दे वरना उनके विरोध कार्यवाही की जाएगी उन्होंने दो टूक कहा कि उनके रहते हुए अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
खुब चला परिक्षेत्र में चेकिंग अभियान,कई अभियुक्त भी किये गिरफ्तार
बिजनौर। डीआईजी शलभ माथुर के आदेश पर परिक्षेत्र के जनपदों में चलाये गये गोतस्करी, छिनैती, अवैध शराब का निष्कर्षण/तस्करी से सम्बन्धित अभियान ग्राण्ड चैकिंग/आपरेशन ऑल आउट के दौरान 184 स्थानों पर अपर पुलिस अधीक्षक 05, क्षेत्राधिकारी 25, थाना प्रभारी 66, उपनिरीक्षक 304 एवं मुख्य आरक्षी/आरक्षी/होमगार्ड 839 द्वारा चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान 293 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब,1 नाजायज चाकू,18 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा 33 ई-चालान व 04 वाहन सीज (अन्तर्गत एमवीएक्ट) किये गये ।