रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। पुलिस मित्र अदनान अली ने ईद उल अजहा के त्यौहार पर क्षेत्रवासियों से अह्वान करते हुए कहा कि आने वाला ईद उल अजहा का त्यौहार परंपरागत रूप से मनाएं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाए।
अदनान अली ने कहा कि किसी की है बहकावे ना आए बल्कि अगर कोई आपको किसी भी तरह उकसाने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कुर्बानी खुले में ना करें बल्कि बंद जगह पर ही कुर्बानी करें कुर्बानी दिखावे के लिए ना करें बल्कि अल्लाह के रजा के लिए कुर्बानी करें।
कुर्बानी के जानवरों के बचे हुए अवशेषों को इधर उधर ना डालें बल्कि गड्ढा खोदकर दबाए ओर प्रतिबंधित जानवरों कि कुर्बानी ना करे शासन प्रशासन कि गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार को मनाए।
अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तुरन्त दे पुलिस का सहयोग हमेशा करे।