Breaking News
Home / BREAKING NEWS / राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जिले के बाढ़ से प्रभावित ग्राम डेबलगढ़ आदि स्थानों का निरीक्षण।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जिले के बाढ़ से प्रभावित ग्राम डेबलगढ़ आदि स्थानों का निरीक्षण।


रिपोर्ट-इमतियाज अहमद

राज्यमंत्री द्वारा गरखा देवी मंदिर को गंगा कटान से बचाने के लिए कार्य कर रहे मजदूरों के साथ फावड़ा चलाकर किया गया श्रमदान।

 

बिजनौर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, डीएम उमेश मिश्रा, एसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार, नोडल अधिकारी बाढ़ नियंत्रण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार, सीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्राम डेबलगढ़ पहुंचकर बारीकी के साथ गंगा कटान का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नोडल अधिकारी बाढ़ नियंत्रण को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र को गंगा के कटान से सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा सुवीकृत योजना के अनुसार यथाशीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में उक्त क्षेत्र में गंगा कटान की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए ग्राम गौसपुर से यहां तक पत्थर वाले स्टडट्स का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर गांव में आयोजित चौपाल में उपस्थित ग्रामीण बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उन्हें आपके द्वार पर भेजा गया है ताकि आपकी समस्याओं का गुणवत्ता के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र को गंगा कटान से सुरक्षित रखने के लिए 2200 मीटर लंबी 63 करोड रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। उक्त क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए परक्यूपइन स्टेटड्स का निर्माण कराया जाएगा ताकि उक्त क्षेत्र को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी बाढ़ को निर्देशित किया कि पानी उतरने पर यथाशीघ्र परक्यूपइन स्टेटड्स के निर्माण कराएं और उसमें प्रयोग होने वाली सभी सामग्री का उपयोग पूर्ण मानक के अनुसार करना सुनिश्चित करें। ग्राम वासियों की मांग पर उन्होंने बाढ़ नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर पत्थर वाले स्टंट्स के निर्माण की कार्य कार्य योजना तैयार करें तथा उसकी स्वीकृति के लिए उन के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित करें। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार आपकी समस्याओं से भली-भांति परिचित है और उनकी समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के लिए भी गंभीर एवं वचनबद्ध है।
तदुपरांत माननीय मंत्री गंगा कटान से प्रभावित हो रहे प्राचीन एवं ऐतिहासिक गरखा देवी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा कटान को रोकने के लिए मजदूरों के साथ फावड़ा चलाकर श्रमदान किया और उनको उत्साहित करते हुए कहा कि मंदिर को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए शासन स्तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। शासन के निर्देशों के अनुरूप ही मंदिर पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी लगातार कैंप किए हुए हैं और उनके द्वारा कटान रोकने का निरंतर रूप से रात-दिन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गौसपुर से रावली से आगे तक गंगा के कटान को स्थाई रूप से रोकने के लिए पत्थरों के स्टंट बनाने की कार्य योजना बनाई जाएगी और उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराते हुए शासन से स्वीकृत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि उक्त क्षेत्र गंगा कटान के संकट से हमेशा के लिए महफूज हो जाए।
ग्राम वासियों द्वारा मंदिर के आसपास के पानी के बहाव को रोकने की मांग के सापेक्ष डीएम उमेश मिश्रा द्वारा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि मंदिर के आसपास का पानी किसी भी अवस्था में गंगा में नहीं जाना चाहिए, इसके लिए उक्त स्थान को मिट्टी आदि डालकर ऊपर उठाया जाना सुनिश्चित कराएं। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर मंदिर में पूजा करने के उपरांत दान स्वरूप धनराशि भी मंदिर को उपलब्ध कराई गई तथा मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में प्रतिक भाग भी किया गया।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow