रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। थाना हल्दौर पर नियुक्त दो पुलिसकर्मी तथा एक होमगार्ड पर देसी शराब की दुकान के अंदर घुसकर उत्कोच्च मांगने व पेन ड्राइव वीडियो फुटेज की की गई गहनता से जांच में भूमिका संदिग्ध पाई जाने के कारण एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया तथा होमगार्ड पर कार्यवाही किए जाने के लिए जिला कमाण्डेंट होमगार्ड को पत्राचार किया गया।
एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान जनपद बिजनौर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा थाना हल्दौर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी आदेश कुमार व आरक्षी अर्जुन सिंह तथा होमगार्ड आशीष कुमार पर उसकी कस्बा हल्दौर में रेलवे फाटक के पास स्थित देसी शराब की दुकान के अंदर घुस कर उत्कोच्च मांगने व पेन ड्राइव में वीडियो फुटेज के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। एसपी द्वारा प्रकरण की जांच जनपदीय आन्तरिक सम्प्रेक्षा प्रकोष्ठ के सुपुर्द की गई।
शिकायतकर्ता के आरोपों के संबंध में कमेटी द्वारा आरोपों व पेन ड्राइव की वीडियो की गहनता से की गई जांच में थाना हल्दौर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी आदेश कुमार व आरक्षी अर्जुन बालियान तथा होमगार्ड आशीष कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गई।
एसपी द्वारा उपरोक्त मुख्य आरक्षी आदेश कुमार व आरक्षी अर्जुन बालियान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा होमगार्ड आशीष कुमार पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए कमाण्डेंट होमगार्ड को पत्राचार किया गया है।
थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह व चौकी प्रभारी कस्बा हल्दौर उपनिरीक्षक विपिन कुमार का शिथिल पर्यवेक्षण पाए जाने व मुख्य आरक्षी आदेश कुमार व आरक्षी अर्जुन बालियान के संबंध में प्रारंभिक जांच एसपी ग्रामीण राम अर्ज को सुपुर्द की गई है।