रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर।नगरवासियों ने हुमायूँ बेग का जोरदार स्वागत किया हुमायूँ बेग को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तो इससे नगर के लोगों में खुशी की लहर है लोगों का कहना है कि हुमायूँ बेग युवा हैं और एक सकारात्मक सोच के साथ सर्वधर्म सम्मान की विचारधारा से कार्य करते हैं।
ज्ञात है कि हुमायूँ बेग ने अपना राजनीतिक कैरियर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत शुरू किया उसके पश्चात पार्टी ने हुमायूँ बेग के कार्य को देखते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया था और अब प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, इससे पहले हुमायूँ बेग 2014 में बिजनौर विधानसभा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भी रहे हैं।
इस दौरान हुमायूँ बेग ने कहा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं उनका विशेष आभार व्यक्त करता हूँ और पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी और देश की सेवा इस प्रकार निरन्तर तरीके से करता रहूंगा और हर जरूरत मन्द, गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करता रहूंगा और सदा पार्टी की विचारधारा को समाज तक पहुंचाता रहूंगा।
इस अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सीपीपी चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में ज़ुल्फ़िकार बेग सीनियर सभासद, ज़िला सचिव चितवन शर्मा, हाजी दानिश अख़्तर( पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी), इरफ़ान बेग, अफ़जाल उल हक़, फ़ाज़िल ज़ैदी एड., मोहम्मद आरिफ़, नईम अख़्तर, शारिक़ मोहसिन, तारिक अमी, हिलाल बेग, फ़ैज़ अकरम, नदीम अहमद एड., डॉ ज़ाकिर, औरंगज़ेब, मुदस्सिर हसन अल्तमश, ज़ैद एड., सलमान, शाहबाज़, अनस, लवी भारद्वाज, खुर्रम बेग, शब्लू, अनीस अहमद, इमरान अहमद, नफ़ीस अहमद, अफजाल अहमद, मुहम्मद राशिद, आदिल अहमद, अंकित, जमशेद, समीर सिक्कू, शानू, आरिफ़ अहमद, सलमान, सरताज, मोहम्मद आमिर, अदनान आदि मौजूद रहें।