रिपोर्ट-शाही अराफ़ात सैफी
नजीबाबाद में गरीबों के आशियानों में अचानक आग लग गई, आनन फानन में लोगो ने अग्निशमन विभाग और सराय चौकी पर आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम व पुलिस टीम और विधुत विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे मौहल्ला वाहिद नगर क्षेत्र में कई वर्षो से रह रहे गुजराती लोगो के छप्पर नुमा मकानों में आग लग गई। अचानक धुएं उठते देख झोपड़ियों में रह है परिवार के पुरुष व महिलाए और बच्चे बाहर निकले और शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के प्रभारी केएस जादौन के नेतृत्व में अग्निशमन टीम और सराय चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी सोमवीर व निखिल और विधुत विभाग से लाइनमैंन नीरज, ताबिश आदि मौके पर पहुंचे। कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गुजराती परिवार के लोगो ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां रहकर पुराने कपड़ों के बेचने और सर्दी में गर्म कपड़ों जैकेट, जर्सी आदि बेचने का काम करते हैं और अपना जीवन जापन करते है, उन्होंने बताया कि उनके छप्पर नुमा मकान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, पीड़ित परिवारों और महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट = शाही अराफात सैफी, नजीबाबाद