ब्लाक नजीबाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न।
रिपोर्टर-शेख़ गुलज़ार अहमद
विकास खंड नजीबाबाद।में भाजपा योगी सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के तहत नगर के एक निजी वैंकेट हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर वधू को आशीर्वाद देने का ब्लाक द्वारा आतिथ्य निमंत्रण मिला। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल और खंड विकास अधिकारी ज्योति चौधरी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल एक सौ अड़तीस जोड़ो ने भाग लिया। जिसमें एक सौ पच्चीस जोड़ों का विवाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज से और पंद्रह जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब कन्याओं को योगी सरकार द्वारा इक्यावन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों की गरीब कन्याओं को सबका साथ, सबका विकास के आधार पर मिलता है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह संस्कार शांति कुंज के वरिष्ठ आचार्य डा दीपक और उनकी टीम के द्वारा संपन्न कराया गया। मुस्लिम जोड़ों का विवाह मौलवी के द्वारा संपन्न कराया गया।
भव्य, सुंदर और व्यवस्थित विवाह कार्यक्रम का सुंदर संचालन एडीओ पंचायत राकेश कुमार ने और कार्यक्रम का शानदार और व्यवस्थित सफल आयोजन एडीओ समाज कल्याण अतुल कुमार व उनकी टीम और ब्लाक स्टाफ के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि – भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व भाजपा जिला महामंत्री चौधरी विक्रम सिंह खोबे, भाजपा नेता ईशम सिंह, भाजपा के रितेष सैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार, नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दिक्षित, भाजपा के अरविंद शर्मा, सुनील नेता खाईखेड़ी, विजयपाल सिंह व वर वधू के परिजन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।