रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर में कम क्षमता की लाइट लगने और सैंट मैरी फ्लाई ओवर में लाइट ना लगाए जाने की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।
नजीबाबाद।रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर में कम क्षमता की लाइट लगने और सैंट मैरी फ्लाई ओवर में लाइट ना लगाए जाने की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि नजीबाबाद के रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर बने फ्लाईओवर का 2018 में कार्य पूर्ण कर लिया गया था और विद्युत सामग्री तत्कालीन ग्राम पंचायत को सेतु निगम द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी जिसमें 33 खंबे और ढाई सौ वाट की लाइटें आदि शामिल थी शिकायत में बताया गया कि मौके पर विद्युत खंभे कम है तथा लगी विधुत लाईट कम वॉट की लगी हुई है। इसके अलावा सैंट मैरी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 पर बने फ्लाई ओवर में लाईट की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आमजन परेशान हैं खुद यूपी सेतू निगम ने बताया हैं कि उस वक्त विभाग पर धनराशि उपलब्ध थी परंतु विद्युत कार्य को पूरा नहीं कराया गया। इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 483 डबल फाटक तथा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 तथा नजीबाबाद कोटद्वार रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 सी पर भी फ्लाईओवर में कम क्षमता की लाइट लगाई जाने की शिकायत की गई थी इसी परिपेक्ष में आज आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर और नायब तहसीलदार सार्थक चावला को आवश्यक दस्तावेज सौंपे जिसमें यूपी सेतु निगम द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किए गए विद्युत सामग्री के दस्तावेज, छायाचित्र शामिल हैं वही उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने बताया कि इस संबंध में एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी और विकास खंड के अधिकारी मौजूद रहेंगे।