(बिजनौर)
नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारो ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। ज्ञापन में
महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सांसद बृजभूषण सिंह व अमेठी की सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।
शुक्रवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकार तहसील परिसर पहुचे। जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार नजीबाबाद को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछने पर कुछ नेता मीडियाकर्मियों को डराने व धमकाने का कार्य कर रहे है। जिस कारण निष्पक्ष पत्रकारिता करना दुश्वार हो गया है। कुछ दिन पहले अमेठी की सांसद द्वारा एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर नाराज़गी दिखाई थी, और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया था। अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद ब्रजभूषण सिंह ने सारी हदें पार करते हुए एक महिला पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर उसे धमकाया, और उसकी माइक आईडी तोड़ दी। इन घटनाओं से मीडिया जगत में आक्रोश है। ज्ञापन में शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व ऐसे नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी, डॉ0 आफताब नोमानी, शहज़ाद नोमानी, कुलदीप राजपूत, डॉ0 वसीम बारी आदि मौजूद रहे।