Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / वसीम अकरम एडवोकेट हुए कांग्रेस में शामिल।

वसीम अकरम एडवोकेट हुए कांग्रेस में शामिल।



 

अल्पसंख्यक विभाग के बिजनौर जिलाध्यक्ष भी बने

रिपोर्ट-इमतियाज अहमद

झालू। चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी वसीम अकरम एडवोकेट हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल तथा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष पद से भी नवाजा है जिससे वसीम अकरम के शुभचिंतको समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शनिवार को चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी वसीम अकरम एडवोकेट ने मेरठ में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए तथा उनको कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने पार्टी ज्वाइन कराई साथ ही उनको कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष पद पर भी मनोनीत किया है।
जिससे वसीम अकरम एडवोकेट के समर्थकों शुभचिंतको पार्टी के नेताओं में खुशी कि लहर दौड़ गई वहीं वसीम अकरम को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।
वसीम अकरम एडवोकेट ने बताया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के द्वारा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई गई तथा जिला अध्यक्ष बनाकर मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए में उनका विशेष आभार व्यक्त करता हूं और पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि में पार्टी और देश की सेवा इस प्रकार निरंतर तरीके से करता रहूंगा और हर जरूरतमंद गरीब मजदूर अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करता रहूंगा और सदा पार्टी की विचारधारा को समाज तक पहुंचाने का काम करूंगा।
उन्होंन कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीपीपी चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हुमायूँ बेग का आभार व्यक्त करता हूं।

About Gulzar Ahmad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow