रिपोर्ट-इमतियाज़ अहमद
बिजनौर। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व एसपी अभिषेक झा द्वारा कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शिवशंकर सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बिजनौर, सुरेन्द्र कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) व अन्य स्टाफ उपस्थित है। शाहिद आफाक उर्दू अनुवादक/प्रधान सहायक, सोहनलाल कनिष्ठ सहायक तथा विशाल अग्रवाल वरिष्ठ सहायक उपस्थित नहीं हैं। इनके सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि शाहिद आफाक न्यायालय कार्य से डेरा बस्सी (पंजाब) गये हैं। सोहनलाल आकस्मिक अवकाश पर हैं, जिसके लिये उनके द्वारा मानव सम्पदा पर आवेदन किया हुआ है। विशाल अग्रवाल बीमार हैं तथा इनका चिकित्सा अवकाश का प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ है।
निरीक्षण के समय रामगोपाल सिंह प्रधान सहायक उपस्थित मिले इनके द्वारा नये पंजीयन का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। धमेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक उपस्थित मिले, इनके द्वारा पुराने वाहनों के कार्यों सम्बन्धी पटल पर कार्य किया जा रहा था। श्री भानू मिश्रा, प्रधान सहायक द्वारा लाईसेन्स काउन्टर पर नये लाईसेन्स का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। नईम अहमद लेखाकार अपने कक्ष में उपस्थित मिले इनके द्वारा कैश प्राप्ति एवं लेखाकार का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। सत्यप्रकाश प्रधान सहायक एवं रवि चौहान कनिष्ठ सहायक उपस्थित मिले जिनके द्वारा यात्री वाहनों का पंजीयन एवं अन्य कार्य सम्पादित किया जाता है।
सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सर्विस प्रोवाईडर (स्मार्ट चिप इन्डिया प्रा०लि०) के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों में अमित विश्वकर्मा एवं कमल कुमार डाटा एन्ट्री आपरेटर, जिनके द्वारा आवेदकों के लाईसेन्स का बायोमैट्रिक एवं फोटो का कार्य किया जाता है, उपस्थित मिले। मनीष कुमार डाटा एन्ट्री आपरेटर, जिनके द्वारा लाईसेन्स धारकों के आवेदन को इन्वार्ड किया जाता है, उपस्थित मिले। राहुल कुमार डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्थित मिले जिनके द्वारा ड्राईविंग लाईसेन्सों का वेरीफिकेशन किया जाता है। हारून राशिद सुपरवाईजर उपस्थित मिले। सर्विस प्रोवाईडर (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान लखनऊ) के माध्यम से कार्यरत अरूण प्रकाश डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर उपस्थित पाये गये। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
सर्विस प्रोवाईडर द्वारा उपलब्ध कराई गई मैनपॉवर के पास जो पहचान पत्र उपलब्ध हैं वह वर्ष 2021 एवं 2022 तक वैध हैं इसके बाद इनके पहचान पत्र नवीनीकृत नहीं हैं। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि इन सभी कार्मिकों के सम्बन्ध में सेवा प्रदाता कम्पनी से बात कर इनकी अद्यावधिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
निरीक्षण के समय निरीक्षित सभी कक्षों में अभिलेख बेतरतीब ढंग से रखे हुये हैं, जिन्हें सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाना आवश्यक है ताकि इन्हें दीर्घअवधि तक सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही प्रथम तल पर निष्प्रयोज्य फर्नीचर / अभिलेख एवं अन्य सामग्री रखी पाई गई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अभिलेखों को बस्तों में बांधकर तथा बस्ते के ऊपर अभिलेखों का विवरण अंकित कर सुरक्षित रखा जाये साथ ही, जो सामग्री / अभिलेख निष्प्रयोज्य हो गये हैं, उनका नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि स्थानाभाव की समस्या का समाधान भी हो सके।
सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय के बाहर काफी संख्या में जनसेवा केन्द्र भी संचालित होना सम्भावित है। उन्होंने उक्त संबंध में इन सभी का सत्यापन कराने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अपंजीकृत / बाह्य तत्व की उपस्थिति की सम्भावना को रोका जा सके। साथ ही यह भी यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में किसी भी बाह्य व्यक्ति द्वारा राजकीय कार्य सम्पादित न हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो इसके लिये उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाये।