रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। किरतपुर थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी वसीम द्वारा बिना अनुमति के अवकाश के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाना तथा राजकीय कार्यों में रुचि न लेने के फलस्वरुप एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा निलंबित किया गया।
वहीं एसपी ने जांच सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह को सौंपी।
किरतपुर थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी वसीम द्वारा 21 नवंबर से तीन दिवस अवकाश पर रवाना होने के उपरान्त अवकाश समाप्ति के पश्चात समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर बिना अनुमति/अवकाश के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित हो जाने व राजकीय कार्यों में रूचि न लेने के फलस्वरूप एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा मुख्य आरक्षी वसीम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया । इस संबंध में जांच सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह के सुपुर्द की गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि सात दिवस में जांच कर आख्या प्रेषित करें ।
एसपी द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।