रिपोर्ट इमतियाज अहमद
बिजनौर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी राशिद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र मोटरसाइकिल पीड़िता का मोबाइल फोन व नगदी भी बरामद किया है।
मंगलवार को वादिया द्वारा थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी गई की 29 अक्टूबर को वादिया की पुत्री किसी कार्य से दिल्ली गई थी तो रात्रि में घर वापस आते समय करीब 9:30 बजे जब वह बस के इंतजार में बस स्टैंड बिजनौर पर खड़ी थी तो उसे वहां पर एक लड़का मिला जिसे वह नहीं जानती थी।उसने वादिया की पुत्री से कहा कि मैं तुम्हे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दूंगा तभी वह लड़का मेरी पुत्री को रोडवेज बस अड्डे से ई-रिक्शा करके उसमें अपने साथ बैठाकर मंडावर चौराहे से कुछ आगे ले गया रास्ते में जब वादिया की पुत्री वादिया से फोन पर बात कर रही थी तभी उसका फोन एकदम से बंद हो गया था तभी मेरी पुत्री ने मुझसे उस लड़के के फोन से बात की मैं इस लड़के के साथ ई रिक्शा में बैठी हूं और रेलवे स्टेशन जा रही हूं।
उसे लड़के ने भी वादिया से फोन पर बात की और बताया कि और कहा कि तुम चिंता मत करो मैं इसे सही सलामत घर पहुंचा दूंगा लेकिन मंडावर चौराहे से आगे वह वादिया की पुत्री को ई-रिक्शा से उतारकर रेलवे स्टेशन ले जाने का झांसा देकर झाड़ियां में ले गया और उसके साथ गलत काम किया वादिया की पुत्री के शोर मचाने पर उस लड़के द्वारा वादिया की पुत्री के साथ मारपीट की गई तथा एवं जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस द्वारा तहरीर का आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान राशिद पुत्र इलियास निवासी लोकप्रिया विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जनपद गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
बुधवार को स्वाट/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त राशिद मोटरसाइकिल पर ग्राम खेड़की से बैराज मार्ग की तरफ आ रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा चेकिंग शुरू की गई माऊंट लिटरा स्कूल के सामने खेड़की रोड पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल व घटनास्थल से चार खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा पीड़िता से छीना हुआ मोबाइल फोन एवं 1500 रूपये बरामद हुए तथा अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया और अभियुक्त के अपराधी की इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।