सीसीटीएनएस पर प्रगति/फीडिग रैकिंग में बिजनौर पुलिस को मिला द्वितीय स्थान।
सीसीटीएनएस सैल में नियुक्त पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी डॉ.प्रवीन रंजन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर।सीसीटीएनएस पर प्रगति/फीडिग करने के सम्बन्ध में माह अप्रैल में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिग में जनपद बिजनौर को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोड़ल अधिकारी सीसीटीएनएस डॉ.प्रवीन रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों व समय-समय पर की गई समीक्षा गोष्ठी के उपरान्त जनपदीय सीसीटीएनएस सैल में नियुक्त दीपक सिंह (कम्प्यूटर ऑपरेटर/डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर) द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए जनपद के समस्त थानों पर समय से ऑनलाईन डाटा फीड कराया गया, जिससे माह अप्रैल में उ0प्र0 के समस्त जनपदों की रैंकिग में जनपद बिजनौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जनपदों की रैकिंग विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसके अन्तर्गत थानों का डाटा प्रतिदिन सिंक कराना, कर्मचारी सत्यापन, चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन आदि सिटीजन सर्विसेज के आवेदनों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना ,सीसीटीएनएस में उपलब्ध समस्त फॉर्मों का शत प्रतिशत डाटा फीड करना ,डाटा बैंक सर्विसेज की आनलाईन फीडिंग करना आईसीजेएस का प्रयोग करना आदि ।
इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोड़ल अधिकारी सीसीटीएनएस डॉ.प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।