नजीबाबाद। (बिजनौर) ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष व नजीबाबाद नगर पालिका परिषद से चेयरमेन पद के उम्मीदवार अब्दुल्लाह गुलज़ार कासमी ने वादा नही मजबूत इरादा के तहत अपने कैम्प कार्यालय पर एक प्रेंस कान्फ्रेस की, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शिक्षा को लेकर समाज हित में बड़ी घोषणा की,
एआईएमआईएम के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल्लाह गुलज़ार कासमी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि नजीबाबाद विकास के मामले में पीछे है, स्वास्थ, शिक्षा पर भी काम नही हुआ है, उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़े या न लड़े, चुनाव जीते या न जीते वह नजीबाबाद की जनता के हित के लिए काम करेंगे, उन्होंने वादा ही नही मजबूत इरादा की बात करते हुए एक बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि वह एक साल के अन्दर नजीबाबाद इण्टरनेशनल एकेडमी शुरू करेंगे, साथ ही लड़कियों की शिक्षा के लिए नजीबाबाद गर्ल्स इण्टरनेशनल एकेडमी 3 साल में शुरू करेंगें, इसका चुनाव से कोई लेना देना नही है यह काम वह सामाजिक हित में कर रहे हैं, उन्होंने आगे भी इसी तरह काम करने की बात कही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुस सलाम, ज़िला मुख्य महासचिव मुजाहिद ज़मा खान, पश्चिमी प्रदेश सचिव इन्तेज़ार मूसा, विधानसभा अध्यक्ष मुफ़्ती आसिफ़ जमाल, मौहम्मद साईम, अब्दुल कुद्दुस, अब्दुल राजिक सैफ़ी आदि मौजूद रहे।