नजीबाबाद। (गुलज़ार शेख़) राजकीय महिला चिकित्सालय को नगर क्षेत्र से हटाकर कोटद्वार रोड स्थित सीएचसी पर ले जाने पर भाजपाईयों ने इसपर विरोध जताया, भाजपाइयों ने शीघ्र ही महिला चिकित्सालय को नगर क्षेत्र ने वापस लाने की मांग की,
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं स्टेशन रोड़ स्थित राजकीय महिला अस्पताल पहुची, जहा उन्होंने महिला अस्पताल में होने वाली डिलीवरी व अन्य विभागों को समीपुर सीएचसी ले जाये जाने का विरोध किया, उन्होंने शीघ्र ही डिलीवरी व अन्य विभागों को नगर क्षेत्र में ही वापस लाने की मांग की, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह, संदीप तायल, विक्रांत चौधरी, दीपक कर्णवाल, पंकज उर्फ बंटी, रितेश सैन, मनोज शर्मा, राज शर्मा, बिट्टू भटनागर, मोनिका यादव, मनीषा सैनी, सुविधा भटनागर, इंदु राजपूत, सुरभी आदि मौजूद रही।
उल्लेखनीय यह है कि कुछ दिन पूर्व महिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी, उसके बाद स्टाफ की कमी के चलते महिला अस्पताल में होने वाली डिलीवरी व अन्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ट्रांसफर कर दिया था। जिसके चलते गर्भवती महिलाओं सहित महिलाओ को अनेक समस्याओं व नगर क्षेत्र से पांच किलो मीटर दूर जाने व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Check Also
जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।
🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …