(गुलज़ार शेख़)
नजीबाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमितताओं को लेकर भाजपाइयों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीएचसी पर पहुंचकर विरोध किया।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी इसम सिंह, रुस्तम यादव, शोभित मित्तल, मोनिका यादव, मनीषा सैनी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संयोजक अभिषेक त्यागी, हर्षित त्यागी, अनमोल चौहान, विनायक गुप्ता, सत्यों, उज्ज्वल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने कि छात्राओं से फिटनेस सर्टिफिकेट व लोगो के मेडिकल बनाने के नाम पर अवैध वसूली और रिश्वत गुगल पेय से लेने व चिकित्सको की गैरमौजूदगी से हो रही मरीजों को परेशानी को लेकर भड़क गए। उन्होंने चिकित्सको पर सरकार की छवि को खराब करने का आरोप लगाया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीएचसी पर हो रहे भ्रष्टाचार पर आवाज़ उठाते हुव जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयो व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के पीएचसी पहुंचने की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ0 ज़ुबैर मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ज़ुबैर ने मामले को गंभीरता से लेने व समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया।