Breaking News
Home / BREAKING NEWS / पोषण कार रैली को उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना।

पोषण कार रैली को उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना।


पोषण कार रैली को उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

रिपोर्ट-इमतियाज अहमद

 

बिजनौर।पोषण पखवाड़ा“ का हुआ शुभारम्भ आगामी 03 अप्रैल तक आंगनबाडी केन्द्रो पर आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियाँ, जन-जागरूकता के लिए “पोषण कार रैली“ निकाली गयी
उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
अध्यक्ष उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डा० देवेन्द्र शर्मा ने पोषण अभियान के अर्न्तगत (“पोषण पखवाड“) पोषण कार रैली को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अध्यक्ष ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के प्रभावी क्रियान्वयन एंव जन-जागरूकता हेतु आज जनपद स्तरिय “पोषण कार रैली निकाली गयी साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोषण अभियान के अर्न्तगत “पोषण पखवाड“ के सफल संचालन के निर्देंश दिये।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, नागेन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 03 अप्रैल 2023 तक पोषण अभियान के अर्न्तगत “पोषण पखवाड“ मनाया जाएगा, उन्होंने बताया कि पोषण कार रैली” लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन से प्रारम्भ होकर नुमाईश ग्राउन्ड चौराहा होते हुए एल0आई0सी गेट के अन्दर से आवास विकास कॉलोनी में प्रवेश करते हुए तहसील परिसर के पास मेरठ-दिल्ली रोड पर नुमाईश ग्राउन्ड चौराहा से पुनः होकर जजी चौराहा होते हुए, शक्ति चौराहा से सैन्टमेरी स्कूल के पास बाई पास रोड से नगीना रोड चौराहा से कोतवाली थाना चौराहा होते हुए शक्ति चौराहा, जजी चौराहा, नुमाईश ग्राउन्ड होते हुए कलैक्ट्रेट होते हुए विकास भवन पर समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कि राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत बच्चों, किशोरी बालिकाओ एंव महिलाओं के पोषण स्तर मे सुधार हेतु प्रत्येक वर्ष मार्च माह मे “पोषण पखवाड़ा’ आयोजित किया जाता है। पोषण पखवाड़ा के दौरान विकास खण्ड स्तर/ग्राम स्तर एंव आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर तिथिवार विभिन्न गतिविधियाँ कन्वर्जेन्स विभागो के समन्वय से आयोजित की जाती है। इस बार “पोषण पखवाड़ा मुख्यतः 03 थीम अन्न/(मिलेटस) मोटे अनाज के उपयोग हेतु प्रोत्साहन एंव जागरूकता, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन, सक्षम आंगनबाडी केन्द्रो को प्रोत्साहन पर आधारित है। उन्होंने बताया कि दिवसवार गतिविधियो की सूचना भारत सरकार के जन-आन्दोलन पोर्टल पर फीड की जायेगीं, जिस हेतु लॉगिन आई0डी0 एंव पासवर्ड सम्बन्धित कन्वर्जेन्स विभागो को उपलब्ध कराये जा चुके है।
इस अवसर पर एस०पी० सिटी, बाल विकास परियोजना अधिकारी-कोतवाली एंव हल्दौर, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow