चेयरमैन पद के उम्मीदवार वसीम अकरम ने दी रमजान कि मुबारकबाद
वसीम अकरम के आवास पर होगा दस रोज का शबीना आयोजित
रिपोर्ट-मुहम्मद शमशाद
झालू।नगर पंचायत झालू से चेयरमैन पद के उम्मीदवार वसीम अकरम एडवोकेट बोले खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो,तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो। ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना।
चांद नजर आते ही रमजान मुबारक की बरकतों की आमद भी शुरू होने लगी रमजान मुबारक के मौके पर जमकर कसरत से तिलावत करते है इसके बाद ईद-उल-फितर त्योहार मनाया जाता है।
मुसलमानों के लिहाज से यह सबसे बड़ा त्यौहार होता है जो कि चांद देखने के बाद चांद दिखने तक मनाया जाता है इस दौरान रमजान का महीना बड़ा ही अफजल महीना माना जाता है।इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से रमजान नवे महीने में आता है
इस दौरान नगर पंचायत झालू से चेयरमैन पद के उम्मीदवार वसीम अकरम एडवोकेट ने रमजान मुबारक के मौके पर सभी नगर वासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस मुबारक महीने में रोजे व नमाज का एतमाम करें और देश कि खुशहाली के लिए दुआ करें।
वहीं चैयरमैन पद के उम्मीदवार वसीम अकरम एडवोकेट के आवास पर दस रोज का शबीना भी कराया जा रहा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर शिरकत करें