डीआईजी ने किया थाना शिवाला कलां का वार्षिक निरीक्षण
पुलिस लाइन में डीआईजी ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये निर्देश
इमतियाज अहमद
बिजनौर।डीआईजी शलभ माथुर द्वारा रविवार को जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कलां का वार्षिक निरीक्षण एवं रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बिजनौर के सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी देहात राम अर्ज, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व एएसपी/सीओ धामपुर इन्दु सिद्धार्थ व सीओ चाँदपुर सुनीता दहिया भी मौजूद रहें ।
डीआईजी ने थाना शिवाला कला के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार व दिवसाधिकारी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे, आगन्तुक कक्ष, महिला हैल्प-डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मैस, बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई चैक की गयी तथा थाना कार्यालय के अभिलेखों – त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, भवन रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, माल रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, साइबर अपराध रजिस्टर, कैश बुक, यात्रा भत्ता रजिस्टर, बीट बुक रजिस्टर, मफरूर रजिस्टर आदि रजिस्टरों को चैक कर अद्यावधिक करने तथा थाना के पुराने मालों का अबिलम्ब निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना भ्रमण के दौरान मैस में मैस प्रबन्धक आरक्षी चालक प्रमोद कुमार व अनुचर जगदीश प्रसाद मौजूद मिले मैस की साफ-सफाई ठीक पायी गयी व भोजन की गुणवत्ता सही पायी गयी। थाना कार्यालय में आरटी सैट पर म0हे0का0 181 नगहत परवीन व सीसीटीएनएस पर म0हे0का0 नीतू मौजूद मिली। आरटी सैट सही कार्य कर रहा है, हवालात खाली है हवालात के गेट व अन्दर सीसीटीवी कैमरे लगे है जो सुचारू रूप से कार्य कर रहें है । थाना पर मौजूद ग्राम प्रहरियों को टार्च, छाता व साफा वितरित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
तत्पश्चात डीआईजी शलभ माथुर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बिजनौर के सभागार में अपराध/समीक्षा गोष्ठी कर निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
डीआईजी ने आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करने तथा पूर्व में हुये विवादों में सम्मिलित रहें असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । त्यौहारों/जयन्ती पर निकलने वाले जूलुसों एवं लगने वाले मेलें का स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कर लिया जाये तथा पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाये । त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाये त्यौहारों के सम्बन्ध में पीस कमेटी, धर्म गुरूओं व आयोजकों के साथ अलग-अलग वार्ता कर गोष्ठी कर ली जाये ।
त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जहां पर मेले लगेगें तथा मन्दिरों में श्रृद्धालुओं का आवागमन होगा वहां पर समुचित व्यवस्था हेतु सुदृढ़ बैरिकेटिंग कराया जाये तथा समुचित पार्किंग व्यवस्था की जाये जिसके लिए सम्बन्धित विभागों से भी सहयोग लिया जाए आगामी त्यौहार नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान/परशुराम जयन्ती तथा माहे-रमजान, जुमा-अल-विदा व ईद-उल-फितर के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी मिश्रित आबादी वाले/संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त करे तथा जो पूर्व से विवाद हुये हैं दोनो पक्षों से वार्ता कर लें और विवादों का निस्तारण यथासम्भव कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । मौके पर फोटोग्राफी भी करायेगें ।
विगत वर्षों में त्यौहारों पर विवाद लाउडस्पीकर बजाने को लेकर आये हैं जिसके सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया कि कोई भी कार्यक्रम सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के न किया जाये तथा अनुमति में दी गयी शर्तों का अनुपालन कराया जाये । लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अऩुरूप ही रखी जाये । त्यौहार के दृष्टित लाउडस्पीकर की संख्या न बढायी जाये त्यौहारों के दृष्टिगत प्रत्येक दिवस प्रात:काल पोस्टर पार्टी निकाली जाये तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु सर्तक दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
त्यौहारों के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम में भिज्ञ व सक्रिय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये तथा सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी की जाये किसी भी त्यौहार से सम्बन्धित सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करायी जाये तथा इसके सम्बन्ध उच्चाधिकारीगण तत्काल अवगत कराया जायें अभिसूचना तन्त्र के साथ-साथ बीट आरक्षी के स्तर तक भी सर्तक दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया जाये तथा लाभप्रद सूचनाओं को संकलित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करायी जाये ।
समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे है उनकी क्रियाशीलता को चैक कर लिया जाये तथा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे का ट्रायल करा लिया जाये अपह्रत के ऐसे मामले जो लड़का अथवा लड़की अलग-अलग समुदाय से सम्बन्धित है की समीक्षा करने पर पाया गया कि जनपद के थाना किरतपुर,थाना नूरपुर एवं थाना धामपुर में अपह्रताओं की बरामदगी शेष है थाना किरतपुर में पंजीकृत अभियोग वर्ष 2022 का हैं जिसकी अपहृता अभी बरामद नही हुई हैं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अपहृता की बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित करें एवं शेष अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसे प्रकरणों में तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये जाने तथा घटनास्थल का निरीक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक से करायें ।विगत 03 वर्षो में भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा की गयी तो पाया गयी कि तो जनपद में लूट, बलात्कार, अपहरण के अपराधों में काफी वृद्धि हुई है । घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर गश्त, पेट्रोलिंग एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
विगत 03 वर्षो की निरोधात्मक कार्यवाही (गुण्डा/गैंगस्टर/रा.सू.का.) की तुलनात्मक समीक्षा की गयी तो जनपद में गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट में वृद्धि हुई है परन्तु सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही शून्य है, निर्देशित किया गया कि गुण्डा, गैंगस्टर व रासुका में प्रभावी निरोधात्मक एवं सपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें हत्या, लूट, डकैती व नकबजनी के अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा करने पर पाया कि जनपद में हत्या के थाना स्योहारा-01 व थाना कोतवाली देहात-01 का अनावरण नहीं हो पाया है निर्देशित किया गया कि अनावरण हेतु शेष अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें हत्या, डकैती, लूट एवं गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तगणों की थानावार समीक्षा की गयी तो पाया जनपद में कुल 11 अभियुक्त वांछित है वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने एवं अधिक से अधिक पुरस्कार घोषित कराने हेतु निर्देशित किया गया डकैती, लूट एवं हत्या के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम एवं धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में 09 अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगस्टर व 11 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है परन्तु गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही में अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही नही की गयी हैं निर्देशित किया गया कि गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त गणों के विरूद्ध धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
वर्ष 2023 में गौवध अधिनियम के अभियोगों में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करने पर पाया कि वर्ष 2023 में गौवध अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोगों में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करने पर पाया कि जनपद में 03 अभियोग जिसमें 08 अभियुक्तगण हैं। किसी भी अभियुक्तगण के विरूद्ध कोई भी निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गयी है । निर्देशित किया गया कि शीघ्र आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ।
आईटीएसएसओ से सम्बन्धित प्रकरणों की विवेचना की समीक्षा की गयी तो पाया कि जनपद के थाना नगीना देहात में 01 अभियोगों की विवेचना लम्बित चल रही है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि विवेचाना को समयबद्ध तरीके से विधिक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें धर्म परिवर्तन के प्रत्येक मामले को गम्भीरता से लेकर प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा राजपत्रित अधिकारी से कराने के साथ-साथ इन प्रकरणों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के बैंक खातों की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया । धर्म परिवर्तन से सम्बन्धित प्रकरणों में जो मददगार व्यक्तियों, धन उपलब्ध कराने एवं आयोजनों में लिप्त संगठनों का पता लगाकर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें वर्ष 2022-23 में जनपद में बरामद अज्ञात शवों की समीक्षा करने पर पाया कि वर्ष 2022 में 31 अज्ञात शव बरामद हुए जिनमें केवल 02 शवों की शिनाख्त हो पायी है तथा वर्ष 2023 में अब तक कुल 04 अज्ञात शव बरामद हुए है जिसमें से मात्र 01 अज्ञात शव की शिनाख्त हो पायी है शिनाख्त हेतु अज्ञात शव काफी मात्रा में शेष है समस्त को निर्देशित किया गया कि एक विशेष अभियान चलाकर अज्ञात शवों की शीघ्र शिनाख्त कराना सुनिश्चित करें ।
रेंज स्तर पर शिकायतकर्ता एक ही शिकायत लेकर बार-बार आता है निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता जब भी थाने/जनपदीय अधिकारियों के पास जाता है तो उसकी समस्या का निस्तारण यथासम्भव शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के निस्तारण हेतु बार-बार परेशान न होना पड़े आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते पुलिस लाइन एवं थानों से हुए क्यू0आर0टी0 टीम बनाते हुए संवेदनशील स्थानों पर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी जनसुनवाई हेतु समय से कार्यालय में उपस्थित हो एवं जनसुनवाई करें तथा शिकायतों का विधिक एवं शीघ्र निस्तारण करें/करायें एवं क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल मुख्यालय पर ही रात्रि में विश्राम करें ।