निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद के शबीना पूरा होने पर मौलाना जाहिद ने कराई दुआ
दुआ में बड़ी संख्या में कस्बे वासियों ने कि शिरकत
दुआ में शिरकत करने वालो का हूं शुक्रगुजार:शहजाद अहमद
कस्बे वासियों की खिदमत करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा:शहजाद
रिपोर्ट-मुहम्मद शमशाद
झालू। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत झालू के निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास नर आयोजित छह रोज सबीना मुकम्मल होने पर मौलाना जाहिद ने दुआ कराई तथा सैकड़ों लोगों ने दुआ में शिरकत की तथा दुआ में शिरकत करने आये बड़ी संख्या में कस्बा वासी को देख कर शहजाद अहमद गदगद नजर आये।वही निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद ने दुआ में शिरकत करने वालो को कहा कि आपने बड़ी संख्या में पहुंचकर मुझे खिदमत का मौका दिया इस लिए में आप सब का शुक्रगुजार हूं।
मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत झालू के निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर आयोजित छह रोज शबीना मुकम्मल होने पर मौलाना जाहिद ने दुआ कराई।तथा दुआ में कस्बे वासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिरकत की वहीं दुआ में शिरकत करने आये बड़ी संख्या में कस्बे वासियों को देखकर शहजाद अहमद गदगद नजर आये।
दूसरी ओर निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर जो लोग शबीना पढ़ रहे थे उनको मुसल्ला, कुर्ते पजामा का कपड़ा,टोपी,तस्बी वितरित की गई।
निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद द्वारा शबीना मुकम्मल होने पर नगर वासियों से बढ़-चढ़कर दुआ में शिरकत करने की अपील की गई थी।
इस मौके पर निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद ने कहा रमजान मुबारक रहमतों का महीना होता है अल्लाह ताला से हमें अपने गुनाहों की तौबा करनी चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।
उन्होनें दुआ में शिरकत करने वालो को कहा कि आपने बड़ी संख्या में पहुंचकर खिदमत का मौका दिया इस लिए में आप सब का शुक्रगुजार हूं। और इंशाल्लाह आगे भी कस्बे वासियों की खिदमत करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा।
इस दुआ में शिरकत करने वालों में आइम्मा हजरात के अलावा निवर्तमान चेयरमैन शहजाद अहमद, भारत प्रेस क्लब झालू के अध्यक्ष इरफान अहमद, रफत एडवोकेट, इसरार एडवोकेट, शादाब एडवोकेट, एहसान ठेकेदार, शाहनवाज अंसारी,जाहिद अंसारी,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नसीम,मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद उबैद, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद शुऐब,शाहनवाज अहमद, मोहम्मद शारिक, अरसलान, मोहम्मद जावेद,मोहम्मद शाकिर,मोहम्मद ताहिर,आबिद अहमद, वरीस मिस्त्री,गफ्फार, अहमद, हसीन अहमद, शहजाद अंसारी,इन्तेखाब अहमद,हारून अहमद, असद अंसारी,शाबान, नसीम अहमद,मोहम्मद रिहान, अमानत अली,शमीम अहमद, नजाकत, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जावेद, लड्डन, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद अली,रईस अहमद, महफूज अहमद, रियाज अहमद, आसिफ, नासिर कुरैशी,असगर अंसारी,मोहम्मद अकिब, इसरार मलिक, शाहनवाज अहमद, मोहम्मद अनस, जहीर अहमद, मोहम्मद कमाल,दिल्लू, अनवर ठेकेदार, मोहम्मद अजहर,मोहम्मद वसीम, मोहम्मद राशिद,शहजाद मिस्त्री, फरीद अहमद सद्दू,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद असगर,शाहबुद्दीन,अकबर अंसारी,अख्तर अहमद आदि बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौजूद थे।