द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी में सेमिनार का आयोजन कर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
नजीबाबाद। द्रोणा इंटरनेशनल एकेडमी में सखी वेलफेयर सोसायटी की ओर से साइबर
क्राइम जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें
में छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों
को साइबर सिक्योरिटी के बारे में
विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुंबई से
आये साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नितिन
भटनागर ने पावर पॉइंट के माध्यम से
छात्रों को साइबर क्राइम व उससे बचाव
के उपयोग बताए । सखी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉक्टर राखी अग्रवाल ने कहा कि हमारी एनजीओ के बैनर तले यह कार्यक्रम
चलाए जा रहे है, जिससे समाज मे
जागरूकता आये। सेमिनार में स्कूल के
डायरेक्टर वसीम अहमद बख्श ने भी
अपने विचार रखते हुए कहा कि आज
के समय में इंटरनेट का सबसे ज्यादा
इस्तेमाल होता है, ऐसे में हमे साइबर
क्राइम से बचना चाहिए। इस मौके पर
मोनिका गुप्ता, फरहीन खान, राहुल
चौहान, सना महमूद, इंशा अख्तर, राकेश
कुमार आदि मौजूद रहे।