Breaking News
Home / BREAKING NEWS / डीएम उमेश मिश्रा ने किया पार्क एंव तालाब कि औचक निरीक्षण।

डीएम उमेश मिश्रा ने किया पार्क एंव तालाब कि औचक निरीक्षण।


डीएम उमेश मिश्रा ने किया पार्क एंव तालाब कि औचक निरीक्षण

तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी:डीएम

रिपोर्ट-इमतियाज अहमद

बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा द्वारा आज नजीबाबाद विकास खण्ड के अन्तर्गत मोचीपुरा गांव में स्थित 55 बीघा क्षेत्र में फैले निर्माणाधीन पार्क एवं तालाब का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम नजीबाबाद को निर्देश दिए कि तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाएं और तत्काल उसे कब्जा मुक्त कराते हुए वहां बनने वाले तालाब और पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने तालाब के कायाकल्प तथा उसके सौर्न्दयीकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को उसकी कार्ययोजना बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व अधिकारियों को तालाब की साफ सफाई के साथ-साथ उसके किनारों पर पीपल, पिलखन, बांस के पौधे रोपित करने को कहा और यहां स्थित तालाब में कमल की पौध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने गांव से लगे इस तालाब के सौंदर्यकरण कार्य और उसकी सफाई आदि कार्य में सहयोग करें और श्रमदान भी करें ताकि सभी ग्रामवासी एवं उनके बच्चे इस विशाल भूखण्ड में बनने वाले मनोरंजन पार्क एंव झील का आनंद उठा सकें। उन्होंने ग्राम वासीयों व ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्क और तालाब आप लोगों का है तथा इसको सुन्दर बनाने में सहयोग करें जिससे यह पानी से भरा रहे और यह तालाब मॉडल के रूप में तैयार हो आने वाले समय में यहां संबंधित ग्राम वासियों के लिए यह खेलों व पर्यटन के लिये तैयार होगा तथा तालाब के सौर्न्दयीकरण से इसके ओवरफ्लो से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।
उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से गावं में बिजली, राशन आदि शासकीय योजनाएं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसपर सभी ग्रामीणवासियों ने सरकारी जनहित एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होना बताया गया। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए पानी के कनेक्शन लेने पर बल देते हुए कहा कि इस समय पानी का कनेक्शन बहुत आसानी से प्राप्त हो सकता है जबकि भविष्य में कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भारी परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हर घर जल हर घर नल हो अर्थात हर घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि वे और आने वाली पीढ़ियों को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने ग्रामवासियों का आहवान किया कि जिनके खेत तालाब से मिले हुए हैं, वे भी अपने खेत के किनारे पर बांस के पौधे लगाएं।
उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पार्क एवं तालाब को मॉडल मनोरंजन पार्क के रूप में डिजाइन करें और भूखण्ड के चारों ओर बांस, पीपल आदि के पेड़ों की फैंसिंग कराएं तथा जगह-जगह लोगों के बैठने के लिए आर्कषक सीटों को भी स्थापित करें ताकि वहां आने वाले लोग वहां बैठ सकें। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि उक्त स्थल पर अधिक से अधिक कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत कराएं ताकि स्थानीय ग्रामवासियों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि स्कूल के ऊपर मना करने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा हाई टेंशन लाईन डाली गई है, जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर उसे हटवाने की कार्यवाही करें।
इस दौरान सीडीओ पूर्ण बोरा, एसडीएम नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर, उपायुक्त मनरेगा वी के यादव, खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमारी, अवर अभियंता सुशील कुमार, ग्राम प्रधान मुहम्मद दिलशाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow