अन्य आरोपियों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी:सुमित राठी
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
झालू। घर में घुसकर जान से मारने की नियत से फायर करने तथा जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।
शनिवार को जगवीर सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी मोहल्ला चौधरीयान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया गया मुस्तकीम पुत्र मुन्ने, यासीन पुत्र बुंदू, वसीम अकरम पुत्र याकूब, अयान पुत्र मुस्तकीम, सादमान पुत्र शमीम, जुबेर उर्फ टांडू, पुत्र अल्ताफ निवासी मोहल्ला पीरजादगान ने जगवीर सिंह के घर में घुसकर उसके पुत्र पर जान से मारने की नियत से एक राय होकर तमंचे से फायर करना व जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307/452/506/34 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
सोमवार को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित राठी ने अपनी पुलिस टीम के सिपाही राजीव कुमार व प्रवीन शर्मा के साथ मिलकर अयान पुत्र मुस्तकीम व किशोर अपचारी जुबैर उर्फ टांडू पुत्र अल्ताफ को मय दो अदद तमंचे 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया तथा धारा 9/25 अर्मस एक्ट की वृद्धि की गई।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार राठी ने बताया शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने कहा किसी को शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी अगर किसी ने भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा बल्कि ऐसे लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।