नजीबाबाद।भाकियू टिकैत ने गुलदार के हमलों में घायल झुग्गियों में रहने वाले घुमंतू लोगों मिलकर उनके हाल चाल जाना। प्रशासन द्वारा गुलदार के हमले में घायल लोगो को अंबेडकर धर्मशाला में सुरक्षित शिफ्ट कर उनके खाने-पीने के सामान की कोई व्यवस्था न करने पर भाकियू नेताओं ने रोष व्यक्त किया।
रविवार को भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, युवा तहसील अध्यक्ष आयुष तोमर के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा मोहल्ला जाब्तागंज की अंबेडकर धर्मशाला में जाकर भाकियू पदाधिकारियों ने गुलदार के हमलों में घायल घुमंतू व्यक्तियों से मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना तो पता चला कि प्रशासन ने उन्हें कल से यहां लाकर शिफ्ट कर दिया है जो परिवार वहां रुके हुए हैं उनमें बच्चे बड़े व महिलाएं गुलदार के हमले में घायल है और वह डर के मारे शहर में किसी काम पर या मांगने के लिए भी नहीं जा पाए हैं। ऐसे में उनके पास राशन का सामान ना होने के कारण वह भूखे प्यासे पड़े हैं। यह सुनकर भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने एसडीएम नजीबाबाद से शिकायत करते हुए कहां कि इन लोगो के लिए खाने पीने की व्यवस्था कराए और इनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाएं। भाकियू के प्रयास से इन भूखे प्यासे लोगों के लिए खाने पीने के सामान की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर चैधरी रामेंद्र सिंह, बंटी तोमर, सूरज सिंह, सत्यम तोमर, दुष्यंत कुमार, सोनू चैधरी, रामवतार चैहान आदि उपस्थित रहें।