विधानसभा में गूंजा बिजनौर में नरभक्षी गुलदार का मुददा,
नजीबाबाद।विधानसभा भवन परिसर में विधायक हाजी तसलीम अहमद ने बिजनौर में नरभक्षी का मुददा उठाते हुए विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
विधानसभा सत्र के प्रथम दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी के समस्त विधायकों के साथ नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने जिला बिजनौर को नरभक्षी गुलदार के आतंक से मुक्त कराने, जातिय जनगणना कराने, किसानों की बदहाली, बेराजगार युवाओं को रोजगार दिलाने, मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना तथा टमाटर की बढ़ती कीमतों पर सरकार की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए विधानसभा भवन परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सांड खुले आम घूम रहे हैं और सरकार उन पर लगाम लगाने में विफल रही है। सांडों के हमले से पूरे यूपी में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं परंतु सरकार आंखें मूंदे बैठी है। समाजवादी पार्टी ने गुलदार तथा सांडों के हमले में घायल और मृत हो चुके व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा व उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग की।