रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा ने आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम को पूर्ण मानक एवं उसकी मंशा के अनुरूप मनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को याद करने, उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने, उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ का आज 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अगस्त से 15 अगस्त,23 तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। जिलाधिकारी ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने और ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढकर प्रतिभाग करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और जनसामान्य में देश के प्रति प्रेम एवं बलिदान की भावना सृजन करना है।
डीएम उमेश मिश्रा दोपहर स्थानीय एनआईसी कक्ष में आज से 15 अगस्त तक संपन्न होने वाले कार्यक्रम के विषय पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेंस के दौरान निर्गत दिन निर्देशों के क्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ का कार्यक्रम पूरे जिले में संचालित है, जिसमें कलश में स्थानीय मिट्टी को संकलित करने का कार्य पूरे उत्साह एवं जोश के साथ जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाएं तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा की आजादी के लड़ाई में बिजनौर की धरती का अहम योगदान रहा है, आजादी के लिए अंग्रेजों से हुई लड़ाई के दौरान भी बिजनौर के वीर सपूतों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और हजारों वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और सलामती के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा।
डीएम उमेश मिश्रा ने ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ एवं “हर घर तिरंगा” के कार्यक्रम को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक कार्यालयों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, हर्षोंल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सीडीओ पूर्ण बोरा, डीएफओ अरूण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव अनिल संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।