(बिजनौर)
नजीबाबाद।रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए फ्लाईओवर में जीने का निर्माण ना कराए जाने की जांच सेतू निगम ने शुरू कर दी हैं जीने के अभाव में अब तक लगभग 7 लोग मर चुके है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा पूर्व में शासन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी एक रिपोर्ट में अवगत कराया था कि उत्तर प्रदेश सेतू निगम द्वारा पूर्व मे जलालाबाद में मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 और रायपुर मार्ग स्थित गढमलपुर पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर करोडो रूपये की लागत से बनाए गए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था परंतु संबंधित विभाग ने फ्लाईओवर में जीने का निर्माण नहीं कराया जिस कारण आम जनमानस को एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जीने के अभाव में अब तक लगभग 7 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है तथा जनमानस का जीवन सुरक्षित नहीं हैं।उधर इस संबंध में महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश सेतु निगम रविदत्त कुमार बरेली तथा उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद रविकांत ने बताया कि रेल उपरिगामी सेतुओं पर जीने का निर्माण नहीं किये जाने के कारणों की जाँच की कार्यवाही प्रक्रिया में है। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग को लिखा है।
Home / BREAKING NEWS / रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर में जीने का निर्माण ना कराएं जाने की जॉच शुरू , जीने के अभाव में अब तक मर चुके हैं लगभग 7 लोग।
Check Also
जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।
🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …