एडिटर-शेख़ गुलज़ार अहमद
नजीबाबाद। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पुलिस व पत्रकारों ने तिंरगा यात्रा निकाली। इस दौरान नगर का वातावरण भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद के नेतृत्व में मेरी माटी मेेरा देश कार्यक्रम के तहत पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा निकालकर अमर शहीदों को याद किया। यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर तहसील होेते हुए नगरपालिका नजीबाबाद में पहंुचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद व देश भक्ति गीतों से नगर का वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंजा उठा। यात्रा में नगराध्यक्ष अफजाल अंसारी, एजाज अहमद, शहजाद नौमानी,डा. आफताब नौमानी अशरफ अली, संजीव ठाकुर, अल्ताफ रजा, मंयक कश्यप, शेख़ गुलज़ार अहमद, जिया अब्बास, आफताब आलम, कुलदीप राजपूत, डा. वसीम बारी, जुनैद अंसारी, मौहम्मद अरशद, नसीम अहमद, नौशाद सैफी, शाही अराफात सैफी, सुहेल राजू, अब्दुल रऊफ, चेतना गुप्ता, सपना वर्मा, शहजाद मलिक, हिफजुरहमान उर्फ कल्लू, जिशान नजीबाबादी, रहमान अलर्वी आदि शामिल रहे। उधर पुलिस ने भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिंरगा यात्रा निकाली। पुलिसकर्मियों मे ंयात्रा को लेकर जोश देखा गया। सीओ गजेन्द्रपाल सिंह व थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में तिंरगा यात्रा रेलवे स्टेशन से शुरू हो बाईपास आजाद चैक, हरिद्वारा रोड, साहनपुर चैक से होते हुए थाना नजीबाबाद प्रांगण में पहंुचकर समाप्त हुई। तिंरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Check Also
जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।
🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …