Breaking News
Home / BREAKING NEWS / अररिया बिहार में पत्रकार की हत्या पर रोष जताते हुए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री बिहार को प्रेषित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा।

अररिया बिहार में पत्रकार की हत्या पर रोष जताते हुए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री बिहार को प्रेषित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा।


नजीबाबाद।अररिया बिहार में पत्रकार की हत्या पर रोष जताते हुए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री बिहार को प्रेषित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा। ज्ञापन में हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की गई। शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले मीडिया कर्मियों ने तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्यमंत्री बिहार को प्रेषित ज्ञापन एसपी सिटी प्रवीण रंजन दीक्षित को सौंपा। ज्ञापन में रानीगंज अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार की हत्या सूबे में गिरती कानून व्यवस्था का उदाहरण है। दिन-रात कड़ी मेहनत कर भ्रष्टाचार पर प्रहार करने, पीड़ितों के मुद्दे को उठाने वाले पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जन कैसे सुरक्षित रह सकता है। पत्रकारों ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर आफताब नोमानी, शहजाद नौमानी, संजीव ठाकुर, अफजाल अंसारी, कुलदीप राजपूत, आफताब, अल्ताफ रजा, सुहैल राजू, शाही अराफात, विकास कुमार आर्य, जिशान नजीबाबादी आदि मौजूद रहे।

About Gulzar Ahmad

Check Also

जोगीरमपुरी में अक़िदत के साथ निकला चेहलुम का जलूस।

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद।जोगीरमपुरी शहीदे करबाला, इंसानियत के रहबर नवासाये रसूल इमाम हुसैन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow