लखनऊ में गर्माया बिहार और सरकारी आदेश का मुद्दा
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारों ने उठाई आवाज
लखनऊ। बिहार के अरहरिया में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या और सरकारी आदेश के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए प्रदेशभर के पत्रकार जुटे जिन्होंने एकजुट होकर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारों की मीटिंग हजरतगंज कॉफी हाउस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने तथा संचालन संयोजक मनीषा सिंह चौहान ने किया। मीटिंग में दो मिनट का मौन धारण कर मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से मीडिया कर्मियों को आयुष्मान योजना में शामिल कर हाईवे पर टोल फ्री की सुविधा मुहैया कराई जाए तथा प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस भवन का निर्माण कराया जाए। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने बिहार में अरहरिया के पत्रकार विजय यादव की निर्मम हत्या किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि देश में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं और सरकारें मौन है, जो एक चिंता का विषय है। जब तक देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होगा तब तक देश में पत्रकारों का हित सुरक्षित नहीं रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने मीडिया को लेकर जारी किए गए सरकारी आदेश पर अपना विरोध जताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की साथ ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता पर बल देते हुए सरकार से कानून बनाने की मांग की। बिजनौर जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने एकजुटता पर जोर देते हुए संगठित होकर आगे बढ़ने की अपील की। इस अवसर पर प्रशांत सिंह बनारस, अलका श्रीवास्तव लखनऊ, प्रभास मिश्रा सोनभद्र, सुनीता सिंह लखनऊ, राखी निगम लखनऊ, राजेश सिंह बस्ती, रमेश मिश्रा लखनऊ, अवनीश त्रिपाठी सोनभद्र, अश्वनी बिश्नोई बिजनौर, राजेश सिंह सूर्यवंशी अयोध्या, रमेश प्रसाद महाराजगंज, जफरयाब राव मेरठ, कमल भाटी बुलंदशहर, अशोक छोकर नोएडा, हृदयानंद शर्मा कुशीनगर, शैलेश सिंह बलिया, देव पांडे गोरखपुर सहित लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।