एसपी ने जांच नगीना सीओ संग्राम सिंह को सौंपी
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा नूरपुर थानाध्यक्ष संजय तोमर को लापरवाही बरतने के संबंध में पुलिस लाइन स्थानांतरित कर नगीना सीओ संग्राम सिंह को सौंपी जांच वहीं एसपी ने नगीना कोतवाल रविंद्र कुमार वशिष्ठ को नूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया।
दरअसल एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा थानाध्यक्ष नूरपुर को रात्रि में पुलिस गस्त निकालने तथा क्षेत्र में पुलिस के विजिलेंट रहने के लिए निर्देशित किया गया था कई बार आकस्मिक चेकिंग की गई किंतु थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त नहीं मिली तथा थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी नहीं पाई गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नूरपुर संजय तोमर द्वारा बरती गई लापरवाही के संबंध में चांदपुर सीओ सर्वम सिंह द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा नूरपुर थानाध्यक्ष संजय तोमर को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
इनके द्वारा अपने कर्तव्यों दायित्वों में बरती गई लापरवाही के संबंध में जांच नगीना सीओ संग्राम सिंह को दी गई है तथा निर्देशित किया गया है सात दिवस में जांच आख्या प्रेषित करें।
एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया है की जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से रात्रि में प्रभावी गस्त करें तथा विजिलेंट रहे ताकि चोरी आदि की घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लग सके कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य दायित्वों के प्रति उदासीनता शिथिलता ना बढ़ाते अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडवात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उधर एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना नगीना के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ को नूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।