रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर।थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत बरकातपुर मिल गेस्ट हाउस में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जनपद के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कि गई।
इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारियों को ओडीओपी कलाकृति भेंट कर सम्मानित भी किया।
शनिवार को थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत बरकातपुर मिल गेस्ट हाउस में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जनपद के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कि गई तथा एसपी नीरज कुमार जादौन ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने समन्वय गोष्ठी के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जनपदों से गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारियों को जनपद बिजनौर की ओडीओपी कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी संजीव बाजपेयी, एसपी ग्रामीण राम अर्ज,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, नांगल थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित आदि उत्तराखण्ड के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।