रिपोर्ट-इमतियाज़ अहमद
बिजनौर।थाना हल्दौर पुलिस द्वारा व स्वाट टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को 240 कि0ग्रा0 अवैध डोडा पोस्त के साथ चार मोबाइल फोन व तस्करी/परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार किया तथा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 19 लख रुपए है।
एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों के विक्रय परिवहन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दौर पुलिस एवं स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण सुबोध पुत्र छतरा सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना हल्दौर, कुलजीत पुत्र हरवंश निवासी सबदलपुर रेहरा थाना हीमपुर दीपा,त्रिमल पुत्र महेशपाल निवासी ग्राम मनौटा थाना हीमपुर दीपा,खिलेन्द्र पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम सडियापुर थाना कोतवाली शहर, विकुल पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नवादातुल्ला थाना हल्दौर को 16 कट्टे अवैध डोडा पोस्त जिसका कुल वजन 240 कि0ग्रा0 तथा अनुमानित कीमत करीब 19 लाख रूपये है तथा चार मोबाईल फोन व परिवहन/तस्करी में प्रयुक्त ट्रक रजि0सं0 UP21BN2310 सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों बताया कि वह इस डोडा को झारखण्ड के रांची क्षेत्र में डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर लाते है तथा इसे हरिद्वार उत्तराखण्ड में अच्छे मुनाफे पर बेच देतें है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक श्रीपाल यादव,उपनिरीक्षक पवनेन्द्र कुमार कुशवाह,स्वाट टीम प्रभारी शौकत अली,मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी ओमवीर सिंह, आरक्षी सुधीर गिरी,मुख्य आरक्षी राजकुमार नागर स्वाट टीम, आरक्षी गौरव तोमर स्वाट टीम, आरक्षी अनिल स्वाट टीम, आरक्षी हरेन्द्र स्वाट टीम, आरक्षी विषेश स्वाट टीम शामिल रहे।