डीएम उमेश मिश्रा व एसपी नीरज कुमार जादौन ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
सभी संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर आईपी बेस्ड नाईट विजन कैमरा लगाना सुनिश्चित करें अधिकारी जिससे होने वाली गति विधियों पर कडी नजर रखी जा सके:डीएम
रिपोर्ट-इमतियाज अहमद
बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नवरात्रि, रामनवमी, एवं रमजान ंतथा ईद उल फितर त्योहारों को परम्परागत रूप से मनाया जाएगा और किसी भी नई परम्परा की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि, रामनवमी, एवं रमजान ंतथा ईद उल फितर त्यौहार सम्पन्न होंगे इसलिए विशेष सर्तकता और सजगता सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्थानीय गणमान्य लोगों एवं धार्मिक लोगों की बैठकों का आयोजन करें और इन त्यौहारों को पूर्ण सम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने का माहौल तैयार करें ताकि कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न होने पाए और क्षेत्र में अमन व शांति का वातावरण बना रहे।
डीएम उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में नवरात्रि, रामनवमी, एवं रमजान ंतथा ईद उल फितर त्यौहारों पर बिजली पानी और साफ-सफाई तथा कानून व्यवस्था, पूर्ण शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपरोक्त सभी त्यौहारों को सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हर त्योंहार हमें शांति एवं प्रेम का संदेश देता है और मानवीय आधार पर सभी के साथ सदव्यवहार करने का उपदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत को सम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है और यही कारण है विश्व स्तर पर यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को विशेष स्थान प्राप्त है। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून एवं शांति व्यवस्था को धूमिल करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें और जो व्यक्ति चाहे वह कितना ही प्रभावी व्यक्तित्व रखने वाला हो, ऐसा करने का प्रयास करे उसके विरूद्व कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई, विद्युत एवं पानी की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर आईपी व नाईट विजन कैमरा लगाना सुनिश्चित करें जिससे वहां होन वाली गति विधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध रूप से बनने वाली शराब पर अंकुश लगाया जाय यदि कही इस प्रकार की अवैध शराब व भटटी चलती पायी गयी तो उनको नष्ट कराते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने खाद्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खादय प्रर्दाथों की सेम्पलिग करायी जाय खादय प्रर्दाथों के मानक के अनरूप न होने पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि त्योंहारों के पर्व को देखते हुए प्रतिदिन खादय प्रर्दाथों की सेम्पलिग व उनके विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से भी अवगत कराया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा तथा शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी नवरात्रि, रामनवमी, एवं रमजान ंतथा ईद उल फितर त्योहारों पर सर्तक एंव सजग दृष्टि रखते हुए निरतंर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध रखे जाएं। उन्होनें सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि समय समय पर पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण व वृहद पीस कमेटी की बैठक धार्मिक लोगों/गणमान्य नागरिकों के साथ अपने-अपने थानों में बैठक करना भी सुनिश्चित करें और पैट्रोलिगं की व्यवस्था और अधिक गतिशील करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से सम्पर्क बनाए रखें और उनसे स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहें ताकि हालात से अद्यतन रूप से अवगत रहें। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के विवादित स्थलों का पूर्व में ही निरीक्षण कर लें और किसी भी अवस्था में नई परम्परा की अनुमति न दें।
इस अवसर पर एडीएम वि0रा0 अरविन्द कुमार सिंह, एएसपी नगर डॉ.प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी देहात राम अर्ज, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, समस्त एसडीएम व सीओ, समस्त ई0ओं नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अधिक्षण अभियंता विधुत/जल निगम आदि मौजूद थे।