मेरी कलम साहित्य सेवा संस्थान की ओर से मातृ दिवस के मौके एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीडियाकर्मी मनोज शर्मा को नगर रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
नजीबाबाद।मेरी कलम साहित्य सेवा संस्थान ओर से मातृ दिवस के मौके एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर काव्य संध्या आयोजित की गई। कवियों ने मां के व्यक्तित्व और उपकारों को प्रदर्शित करतीं रचनाएं प्रस्तुत कर भावविभोर किया। इस मौके पर समाज में उल्लेखनीय सेवाएं देने पर मीडियाकर्मी मनोज शर्मा को नगर रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
कवि जयप्रकाश जौली के आवास पर मुख्य अतिथि मनोज शर्मा एवं वरिष्ठ गीतकार राजेंद्र त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया। कर्मवीर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की संस्थापक, अध्यक्ष अजय जौहरी और मंजू जोड़ी ने समाजसेवी एवं मीडिया कर्मी मनोज शर्मा को नगर रत्न से सम्मानित किया। मातृ दिवस पर कृष्णकांता गोयल तथा 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने पर खीस्त जयंती स्कूल के । छात्र अक्षत सिंघल, मार्डन पब्लिक भावविभोर किया। स्कूल के छात्र उदित टांक को भी सम्मानित किया गया। मंजु जौहरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र त्यागी ने तुम्हारे पास जो भी है तुम्हारा कुछ नहीं प्यारे, तुम्हारी हर सफलता में दुआएं मां की शामिल हैं… रचना से भाव विभोर किया। अजय जौहरी ने शिशिर, तिमिर में भी तर रहकर बच्चे को आंचल देती है ऐसी तो मां ही होती है
मंजु जौहरी ने नियामत रूठ बैठी है मेरे हिस्से में आंधी है, मेरी मां की दुआ है जो ये मेरा घर चलाती है… अशोक सविता ने दुखों की दास्तान नहीं फूलों की मुस्कान है। जिंदगी, कृष्णकांता गोयल ने सिर पर हाथ जो फेरे तो हिम्मत मिल जाए, नानक देवपुत्र गंधर्व ने देश की धरती हमारी माता है, भगीरथ सिंह मातृ शक्ति वंदनीय तुझको नमस्कार है… रचना प्रस्तुत कर समां बांधा। कर्मवीर सिंह, फूलमाला वर्मा, कृष्ण अवतार वर्मा, आर्यन नामदेव, कविता नामदेव, जयप्रकाश जौली, डा. बेगराज यादव, सुमन वर्मा ने भी काव्य पाठ किया।